Jawalamukhi में Auto चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल(Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 04:28 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): जो लोग कहते हैं कि अब दुनिया में बेईमानों का राज है। चारों तरफ धोखेबाज, लुटेरे बैठें हैं ऐसे लोगों की सोच को बदल देने वाला काम ज्वालाजी के एक ऑटो चालक ने किया है। बता दें कि लुधियाना के रहने वाले श्रद्धालु का ज्वालाजी में पर्स गुम हो गया था। उसने तो पर्स मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी। लेकिन ज्वालाजी के ऑटो चालक राजेन्द्र कुमार उर्फ बबली जो नगर परषिद ज्वालाजी के पार्षद भी हैं उसने एक श्रद्धालु का पर्स उसे वापिस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। 
PunjabKesari

पर्स मिलने की उम्मीद छोड़ चुके श्रद्धालु को जैसे ही स्थानीय पुलिस द्वारा पर्स के मिलने की सूचना दी गई तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। साथ ही उसने पर्स लौटाने वाले ऑटो चालक का तह दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आप जैसे लोगों की वजह से ईमानदारी अभी भी जिंदा है, यहां तो कहीं 10 या 50 रुपए का नोट भी पड़ा हो उसे भी लोग जेब में डालकर आगे निकलते हैं। दरअसल इस पर्स में पैसों सहित जरूरी कागजात और बैंक के एटीएम व क्रेडिट कार्ड थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News