2 जून को सजेगा जयराम सरकार का जनमंच, इस दिन से मंत्रियों की ड्यूटियां होगी निर्धारित

Wednesday, May 22, 2019 - 11:28 AM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य की जयराम सरकार का जनमंच 2 जून को सजेगा। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित होंगे। लोकसभा चुनाव आचार संहिता 27 मई को हट जाएगी। ऐसे में जून माह के पहले रविवार को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 28 मई को जनमंच के लिए मंत्रियों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी जाएंगी। राज्य सरकार ने प्रदेश के बड़े जिलों कांगड़ा, मंडी तथा शिमला में प्रत्येक माह में 2 बार जनमंच कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। आने वाले समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। बजट सत्र के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी थी। सूचना के अनुसार भाजपा शासित कुछ अन्य राज्य भी जनमंच कार्यक्रम अपनाने पर विचार कर रहे हैं। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना की है। 

शिक्षा मंत्री और कृषि मंत्री पहुंचे सचिवालय

मंगलवार को सचिवालय में 2 मंत्री अपने-अपने कार्यालय में नजर आए। इनमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडा शामिल हैं। सुबह के समय दोनों मंत्री सचिवालय पहुंचे। प्रदेश सचिवालय में 27 मई को आचार संहिता हटने के बाद ही पूरी तरह से रौनक लौटेगी।

 

Ekta