मंडी के रंधाड़ा में सजा जनमंच, शिक्षा मंत्री ने 42 समस्याओं का किया मौके पर निपटारा

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 11:08 PM (IST)

मंडी (अनिल): मंडी जिले का 26वां जनमंच रविवार को सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंधाड़ा में आयोजित किया गया। रंधाड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित इस जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने की। उन्होंने इस मौके पर एक बूटा बेटी के नाम मुहिम के तहत स्कूल परिसर में देवदार का पौधा लगाया और बच्चियों के अभिभावकों को भी पौधे भेंट किए। मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में सांकेतिक तौर पर 5 लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनैक्शन और चूल्हे भेंट किए। जनमंच कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर एवं कन्हैया लाल ठाकुर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम सदर रितिका जिंदल व नगर निगम मंडी के पार्षद सोमेश उपाध्याय सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

10 पंचायतों की सुनीं जनसमस्याएं
जनमंच में रंधाड़ा पंचायत समेत क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों सैण, जनेड़, मराथू, पधिउं, टिल्ली कहनवाल, गुमानुं, बीर तुंगल, सदयाणा और मानथला के लोगों की समस्याएं सुनी गईं। जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़ीं 42 शिकायतों-समस्याओं का समाधान किया गया। प्री-जनमंच में 26 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 24 का निपटारा कर दिया गया, वहीं 2 मामले संबंधित विभागों को भेजे गए। जनमंच दिवस पर रविवार को 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका सभी का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

154 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर बनाए गए, वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 154 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 24 लोगों के लैब टैस्ट भी हुए। 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को कोविड की प्रिकॉशन डोज भी दी गई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News