अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में पुनर्जीवित हुई सदियों पुरानी परंपरा, बाबा भूतनाथ की निकाली जलेब

Thursday, Feb 23, 2023 - 08:04 PM (IST)

मंडी (अनिल): अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में बाबा भूतनाथ की जलेब निकाल कर सदियों पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित किया गया। विश्व के सबसे बड़े देव समागम में संत समागम का पादुर्भाव छोटी काशी मंडी में देखने को मिला। देशभर से आए साधु-संतों और नागा साधुओं ने जलेब में हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि ब्यास तट से आरंभ हुई बाबा भूतनाथ की जलेब नए विक्टोरिया ब्रिज से होते हुए समखेतर पहुंची, जहां से होते हुए मोती, चौहाटा से गांधी चौक तक गई और वहां से वापस बाबा भूतनाथ मंदिर में जलेब का विधिवत समापन हो गया। 

जलेब में बाबा भूतनाथ की छड़ आगे चल रही थी और 51 साधु-संतों सहित 251 भगवा ध्वज लहराते हुए छोटी काशी की गलियां हर हर महादेव, जय बाबा भूतनाथ के जयकारों से गूंजायमान हो गईं। गौर हो कि देशभर से आए संत पांच दिन पहले ही छोटी काशी पहुंच गए थे लेकिन वे बाबा भूतनाथ मंदिर में न रुक कर ब्यास नदी के तट पर ही रहे, वहां अपनी साधना करते रहे। इस जलेब की खास बात यह रही कि इसमें क्षेत्र के साधुओं ने भी भाग लिया। महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने जलेब में शिरक्त करते हुए बाबा भूतनाथ का गुणगान किया। 

भविष्य में होगा भव्य स्वरूप
बाबा भूतनाथ मठ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि सदियों पहले भी बाबा भूतनाथ की जलेब निकलती थी, लेकिन अब इसका प्रारूप बदल गया है। यह पहला मौका है, जब अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में बाबा भूतनाथ की जलेब निकाल कर सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया है। वहीं जलेब को भव्य रूप देने के लिए मंडी शहर में चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर जलेब को और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay