Una: जयराम ने संभाली चिंतपूर्णी पुलिस थाने की कमान, बोले-किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे नशा तस्कर
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 04:52 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): जयराम कुमार शर्मा ने चिंतपूर्णी में थाना प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह जिला मंडी के सरकाघाट में सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी। नशा तस्करों को किसी भी सूरत बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए हमेशा हर समय पुलिस टीम तैयार रहेगी। 2 जिलों की सीमा पर चिंतपूर्णी और मोईन पुलिस टीम ज्वाइंट ऑप्रेशन करेगी। मंदिर के नजदीक अगर कोई भीख मांगता पकड़ा गया तो कानूनी करवाई की जाएगी। पुलिस से संबंधित सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने मां चिंतपूर्णी जी का आशीर्वाद लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here