सऊदी अरब में फंसे युवकों की रिहाई को जयराम ने सुषमा स्वराज से फोन पर की बात

Saturday, Dec 01, 2018 - 01:44 PM (IST)

मंडी(बयूरो):  सऊदी अरब में 13 हिमाचलियों समेत 14 भारतीय बंधक बनाने वाले सनसनीखेज मामले को लेकर जयराम ठाकुर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फोन पर बात की है। जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। मंडी के युवकों को एजेंट धोखाधड़ी से यह कहकर सऊदी अरब टूरिस्ट वीजा पर ले गया कि वहां जाकर वर्क परमिट दिलवा देंगे। युवकों से एजेंट ने 90-90 हजार रुपए लिए है । अब तीन माह बाद न तो उन्हें वर्क परमिट दिया जा रहा है और न ही वापस लौटने के लिए पासपोर्ट और वेतन। बताया जा रहा है कि इन युवकों को बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है। युवकों के परिजनों ने मंडी पुलिस में शिकायत दर्ज कर पुलिस और प्रदेश सरकार से उन्हें जल्द छुड़ाने की गुहार लगाईं है। परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी फोन कर मदद की गुहार लगाई थी।
 

जानकारी के अनुसार सऊदी में अश्वनी सांख्यान पुत्र हेतराम निवासी डडोह (बल्ह), तनुष कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी छजवार, सुंदरनगर, ललित कुमार पुत्र रूपलाल निवासी छजवार, रविकांत पुत्र लाल सिंह निवासी गमोहू, सुंदरनगर, जोगिंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी बनौण (बल्ह), प्रेम सिंह पुत्र रतन लाल निवासी कांगरी, सुंदरनगर, भूपेंद्र कुमार पुत्र लोभी राम निवासी जनलग, बल्ह, देवेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल निवासी सरयून, सुंदरनगर, विक्रम चंद पुत्र रुलिया राम निवासी बुशहर, बल्ह, श्याम लाल पुत्र टेक चंद गांव कोल्हा, सुंदरनगर, देवेंद्र कुमार पुत्र सांगूराम निवासी सिंहली, सुंदरनगर, मनोज कुमार पुत्र जयराम निवासी फागला, सुंदरनगर, ओंकार चंद पुत्र मेहर चंद निवासी मवाह, नूरपूर बेदी (पंजाब) और हरजिंद्र सिंह पुत्र दर्शन लाल गांव घोघावाल (नंगल) अस्थायी पता सुंदरनगर का भोजनगर शामिल हैं।

 


 

kirti