मरीजों और तीमारदारों के लिए सरकार की पहल, मुफ्त खाने के साथ मिलेगी यह सुविधा

Monday, Nov 26, 2018 - 04:34 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार दिसम्बर माह में अटल अनपुरना योजना को शुरू करने जा रही है। जिसके तहत अब अस्पतालों में तमीरदारों को एक वक्त का खाना मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही दीन दयाल सराय में एक वक्त रहने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी और सुदृढ़ भी किया जाएगा।

ये योजना जल्द शुरू करने का ऐलान किया

बताया जा रहा है कि शिमला के आईजीएसमी अस्पताल में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने ये योजना जल्द शुरू करने का ऐलान करते  इस बैठक में कई अहम फैंसले लिए है। जिसमें  2014 से 2017 की ऑडिट रिपोर्ट को स्वीकृति दी गई। साथ ही 2017-18 का बजट भी पेश किया गया। जो इस बार लगभग 4 करोड़ के घाटे में हुआ। 2017 -18 के जो बजट की राशि रही वह लगभग 56 करोड़ की थी परंतु जो बजट पास हुआ है वो 52 करोड़ 20 लाख का पारित हुआ । वहीं अब स्पेशल वार्ड ओर वीआईपी कमरों के दामों को बढ़ाने का फैंसला भी किया । जिसमें जो वीआईपी बेड पहले 1500 में मिलता था अब 2000 का होगा। सिंगल रूम 1000 से 1500 किया गया। जबकि शेयरिंग रूम जो पहले 500 रुपए में मिलता था अब 750 का होगा।

3 नई ईसीजी की मशीनें खरीदी जाएगी

बैठक में 25 करोड़ 20 लाख बजट को भी मंजूरी दी गई। 56 लाख अस्पताल की अपनी इनकम है बाकी सरकार वहन करती है। केएनएच बजट को भी मंजूर किया गया है। आरकेएस अनुबंध कर्मियों का मानदेय 119 से बढ़ाकर 140 किया गया। तीन नई ईसीजी की मशीनें खरीदी जाएगी। मार्च माह में किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। केएनएच में बांझपन का इलाज आईबीएफ शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा। अस्पताल परिसर में चल रही तीन दुकानों का रेंट 3 फ़ीसदी बढ़ाया गया है। 300 बिस्तरों को सेमी फाउलर बेड में बदला जाएगा। 
 

kirti