ओमीक्रॉन के खतरे के बीच पाबंदी को लेकर यह बोले जयराम

Saturday, Dec 25, 2021 - 11:29 AM (IST)

शिमला : ओमीक्रोन को लेकर एक ओर जहां पूरे देश में सख्ती और पाबंदियां लागू हो रही है वहीं उसके उलट हिमाचल प्रदेश सरकार फिलहाल पाबंदी या सख्ती के मूढ में नहीं है। ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए देश के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। फिलहाल हिमाचल सरकार 31 दिसंबर तक बंदिशें नहीं लगाने का तय कर चुकी है। कारण साफ है कि एक तो क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल एडवांस बुकिंग के साथ पूरी तरह पैक है। दूसरा 27 दिसंबर को सरकार अपने कार्यकाल के 4 साल का जश्न मना रही है। जिसके लिए मंडी में भाजपा पीएम की रैली की तैयारी कर रही है। इसलिए हिमाचल में ओमीक्रोन को लेकर कोई बंदिशें नहीं लगाई हैं। मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ओमीक्रोन को लेकर बैठक आयोजित की गई है। जिसमें संक्रमण से बचने के लिए ऐहतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि हिमाचल में अभी ओमीक्रोन के लक्षण नहीं मिले हैं। साथ ही एक्टिव मामले भी 400 के लगभग रह गए हैं। इसलिए कोई बंदिश तो नहीं लगाई गई है। लेकिन न्यू ईयर पर जुटने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
 

Content Writer

prashant sharma