पूर्ण राज्यत्‍व दिवस पर जयराम का कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 01:52 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जयराम ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों बड़ी राहत दी है। बता दें कि उन्होंने कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 प्रतिशत डीए देने का फैसला लिया है। जोकि पहली जुलाई 2019 से देय होगा। उन्होंने यह फैसला पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर झंडूता में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान लिया। बता दें कि अब तक 148 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जो अब 153 फीसदी कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि इससे पेशनरों और कर्मचारियों को 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से लंबित था।

पूर्ण राज्यत्व दिवस शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में हुआ। जिसकी समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने झंडूता को लोनिवि डिवीजन देने की घोषणा की। मंडी में पुलिस बैंड की स्थापना और झंडूता स्कूल भवन को तीन करोड़ रुपए देने का भी ऐलान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी। जाहिर है केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को 5 फीसदी की दर से डीए की जारी किया है। हिमाचल सरकार ने भी इसी तर्ज पर अपने कर्मचारियों व पेशनरों को डीए देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News