दिल्ली पहुंचे जयराम, उपचुनाव से पहले पीएम से हो सकती है मुलाकात

Sunday, Jun 06, 2021 - 03:11 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। संभवत वह आज पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करें। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उन्होंने मिलने का वक्त मांगा हुआ है। सोमवार को उनका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का कार्यक्रम है। जयराम ठाकुर का कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली का ये दौरा प्रदेश के लिए वित्तीय मदद की मांग व होने वाले तीन उपचुनाव के संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है। जयराम के समक्ष मंडी संसदीय क्षेत्र के अलावा फतेहपुर व अब जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी आ खड़ा हुआ है। उनके लिए ये चुनाव इसलिए महत्व रखते हैं ,क्योंकि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में उपचुनाव सत्ता पक्ष के लिए सेमीफाइनल ही कहे जाएंगे। इससे पहले जयराम ठाकुर आज सुबह साढ़े नौ बजे अनाडेल हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली रवाना हुए थे।
 

Content Writer

prashant sharma