पुलवामा आतंकी हमले में शहीद तिलक राज की पत्नी को जयराम सरकार ने दिया 15 लाख का चेक

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 11:34 AM (IST)

कांगड़ा: पुलवामा आतंकी हमले में कांगड़ा जिला के जवाली के शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी को प्रदेश सरकार ने 15 लाख रुपए का चेक सौंपा है। बता दें कि जवाली के विधायक अर्जुन सिंह और एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने सावित्री देवी को यह चेक दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, जिसमें से 5 लाख रुपए पहले ही दे दिए गए थे जबकि 15 लाख रुपए शनिवार को दिए गए। इसके अलावा धेवा स्कूल का नाम शहीद तिलक राज के नाम कर दिया गया है। इतना ही नहीं शहीद की पत्नी को उप तहसील हरचक्कियां में बतौर क्लर्क तैनाती दी गई है। उन्होंने कहा कि वह शहीद के परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता करते रहेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News