हिमाचल में तबादलों को लेकर जयराम सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें खबर

Saturday, Oct 26, 2019 - 04:23 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने इस दीवाली पर तबादलों से डरने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों काे राहत देते हुए यह निर्णय लिया है कि काम की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए तय कार्यकाल तक तबादला नहीं किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में सामान्य तबादलों पर प्रतिबंध है लेकिन विशेष आग्रह वाले तबादलों के कई प्रस्ताव सीएम ऑफिस को भेजे जा रहे हैं। वैसे 3 साल का सामान्य कार्यकाल माना जाता है लेकिन सीएम ऑफिस में जिन तबादला प्रस्तावों को भेजा जा रहा है, उनमें बड़ी संख्या में ऐसे प्रस्ताव भी शामिल है, जिनका सामान्य कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है।

इसके बाद ही सीएम की ओर से निर्णय लिया गया है कि कोई भी विभाग तय कार्यकाल पूरा होने से पहले किसी कर्मचारी या अधिकारी का तबादला प्रस्तावित नहीं करेगा। इसमें ये शर्त जोड़ी गई है कि अगर कोई ऐसा कारण बनता है कि तबादला होना बेहद जरूरी है तो उस केस में तय कार्यकाल का नियम लागू नहीं होगा। इसमें सीएम की तरफ से भी अगर कोई विशेष हिदायत आती है तो तबादला हो सकेगा लेकिन सामान्य रूप में कोई तबादला तय कार्यकाल तक नहीं हो सकेगा। सीएम ऑफिस ने इस संबंध में सभी सचिवों, विभागाध्यक्षों और सभी बोर्ड निगम के एमडी व सीईओ को हिदायतें जारी कर दी हैं।

Vijay