World Physiotherapy Day पर जयराम ने किया ऐलान, जल्द पदों को भरेगी सरकार

Sunday, Sep 08, 2019 - 04:59 PM (IST)

शिमला (योगराज): विश्व फिजियोथेरेपी डे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी का आम आदमी के जीवन में महत्त्व बढ़ता ही जा रहा है। समय के साथ-साथ मनुुष्य के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है। इसलिए आदमी के शरीर में खासकर हड्डियों से सम्बंधित परेशानियां भी बढ़ी है, जिसमें राहत के लिए फिजियोथेरेपी काफी कारगर सिद्ध हो रही है। इसी बात को मध्यनजर रखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में लंबे अरसे से खाली चल रहे फिजियोथेरिपिस्ट के पदों को जल्द भरने का निर्णय लिया है। साथ ही जिला अस्पताल में एक अतिरिक्त फिजियोथेरिपिस्ट का पद सृजित करने का फैसला भी लिया है।

यह बात मुुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में विश्व फिजियोथेरेपी डे के अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरिपिस्ट हिमाचल इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसोसिएशन भी लंबे अरसे से फिजियोथेरिपिस्ट के पद को भरने की मांग कर रहे थे ताकि इस फील्ड के लोगों को रोजगार के दूसरे राज्यों में भटकना पड़े। सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में भी 3 अतिरिक्त फिजियोथेरेपिस्ट के पदों को सृजन करने का फैसला भी लिया है, ताकि प्रदेश के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। उल्लेखनीय है कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट हिमाचल इकाई लंबे अरसे से प्रदेश सरकार से अस्पतालों में फिजियोथेरिपिस्ट के पदों को भरने की मांग कर रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री ने गौर करते हुए विश्व फिजियोथेरेपी डे पर प्रदेश के फिजियोथेरिपिस्ट को कुछ राहत दी है।

Ekta