जेल वार्डर के 91 पदों के लिए 2630 अभ्यर्थियों ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट

Wednesday, Feb 14, 2024 - 11:46 PM (IST)

शिमला (संतोष): जेल वार्डरों के 91 पदों के लिए प्रदेशभर में 2630 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी ग्राऊंड टैस्ट पास किया है। जेल वार्डर पुरुष के 77 पदों के लिए 2352 और जेल वार्डर महिला के 14 पदों के लिए 278 महिलाओं ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। जल्द ही उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए सूचना दी जाएगी। इन पदों की सीधी भर्ती के लिए प्रदेश की 3 रेंज शिमला रेंज/डिवीजन (पुलिस लाइन भराड़ी), मंडी रेंज/डिवीजन (तृतीय भारतीय आरक्षित पाहिनी पंडोह मध्य) एवं धर्मशाला रेंज/डिवीजन (पुलिस लाइन मैदान धर्मशाला) में शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक आयोजित की गई। 

दक्षिणी रेंज में 1478 में से 425 अभ्यर्थी हुए पास
दक्षिणी रेंज जिला शिमला, सिरमौर, सोलन एवं किन्नौर से 2646 अभ्यर्थियों में 2257 पुरुष एवं 389 महिला ने वार्डर के 27 पदों 23 पुरुष एवं 4 महिला के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। इनमें 1478 अभ्यर्थियों में से 1278 पुरुष एवं 200 महिला उपस्थित रहीं, जिनमें 425 अभ्यर्थियों में 376 पुरुष एवं 49 महिला शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण रहे और 1063 अनुत्तीर्ण रहे।

मध्य रेंज में 2048 में से 1052 रहे उत्तीर्ण
मध्य रेंज जिला मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर एवं कुल्लू से 4285 अभ्यर्थियों में 3680 पुरुष व 625 महिला ने वार्डर के 30 पदों 25 पुरुष एवं 5 महिला के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। इनमें 2048 अभ्यर्थियों में 1767 पुरुष एवं 279 महिला उपस्थित रहीं, जिनमें 1052 अभ्यर्थियों में 920 पुरुष एवं 132 महिला शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण रहे व 994 अनुत्तीर्ण रहे।

उत्तरी रेंज में 2868 में से 1153 रहे उत्तीर्ण
उत्तरी रेंज जिला कांगड़ा, चम्बा एवं ऊना से 5864 अभ्यर्थियों में 5169 पुरुष एवं 695 महिला ने वार्डर के 34 पदों 29 पुरुष एवं 5 महिला के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। इनमें 2008 अभ्यर्थियों में 2520 पुरुष एवं 348 महिला उपस्थित रहीं, जिनमें 1153 अभ्यर्थी 1056 पुरुष एवं 97 महिला शारीरिक दक्षता परीक्षण में उत्तीर्ण रहे व 1715 अनुत्तीर्ण रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay