सौटा में तेंदुए की दहशत

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 11:31 PM (IST)

जाहू : ग्राम पंचायत भकेड़ा के तहत पडऩे वाले गांव सौटा में तेंदुआ पिछले 15 दिनों से दिनदिहाड़े गांव में बेखौफ घूम रहा है। सुबह करीब 5 बजे जब ग्रामीण रतन चंद शर्मा अपनी गऊशाला को जा रहे थे तो उन्हें तेंदुए ने घेर लिया तथा रतन चंद ने शोर मचाया तथा तेंदुआ वहां से खेतों की तरफ भाग गया। ग्रामीणों मोहित, प्रेम लाल, सागर शर्मा, मीरा देवी व अशोक कुमार इत्यादि ने बताया कि गांव में छोटे बच्चों को लेकर वह चिंतित हैं व महिलाएं भी अकेली खेतों में जाने से कतरा रही हैं। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि इसके बारे में उचित कदम उठाए जाएं। वही रतन चंद शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों व विधायक से मांग की है कि गांव में सोलर लाइटें लगवाई जाएं। वहीं रेंज आफिसर मंशा राम ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो गांव के नजदीक पिंजरा लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News