जे.बी.टी. रोजगार संघ ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 04:28 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : हिमाचल प्रदेश जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, गढ़सा कुल्लू के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा कक्षाओं का बहिष्कार किया और तब तक करते रहेंगे जब तक सरकार हमारे पक्ष में कोई निर्णय न ले। इसमें छात्रों द्वारा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के जेबीटी बनाम बीएड केस पर आए फैसले पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिसमें कुल्लू छात्रा मनोरमा व जतिन ने कहा कि हमारा केस 2018 से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। परंतु 3 सालों से तारीख पे तारीख मिलती रही, 3 साल बाद जब अंतिम फैसला आया तो, उन्हें निराशा हाथ लगी। यह केस 2018 में एनसीटीई की एक अधिसूचना के आधार पर हुआ था जिसको कुछ समय पहले राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी रद्द कर दिया था। वहां पर बीएड धारी को लेबल 1 से बाहर कर दिया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 40,000 जेबीटी बेरोजगार है जो 15 -15 सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक उनको नौकरी नहीं मिली है। परंतु बी.एड अभ्यार्थियों को जेबीटी के पद पर नियुक्ति देना सरासर 40,000 जेबीटी के साथ अन्याय है। जिसका हिमाचल प्रदेश जेबीटी रोजगार संघ विरोध करता है। जब तक हक में फैसला नहीं आता तो तब तक कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। जेबीटी बेरोजगार संघ सरकार से निवेदन करता है कि इस फैसले पर उचित कदम उठाए तथा जेबीटी की जगह जेबीटी की ही नियुक्ति हो। इसके लिए 40,000 बेरोजगार जेबीटी तथा उनका परिवार सदैव सरकार का हमेशा ऋणी रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News