हंसू गांव पर मंडराने लगा यह बड़ा खतरा, लोगों ने DC को ज्ञापन सौंप की यह मांग

Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:08 PM (IST)

मंडी(नीरज) : द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत किगस के निवासियों ने अपने हंसू गांव को बचाने के लिए डीसी मंडी को ज्ञापन सौंपा है। डीसी से मिलने आए ग्रामीणों प्रेम जसवाल, विशाल जसवाल, अमित कुमार, सोनू जसवाल, अजय बख्शी, नाथ राम, गोपाल चंद और जगत राम ने बताया कि फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ी का कटान किया जा रहा है। जिस पहाड़ी को काटा जा रहा है वहां रेतिली मिट्टी है। जिस कारण आए दिन भूस्खलन हो रहा है। इसी पहाड़ी पर उनका हंसू गांव भी बसा हैं जहां 25 से 30 घर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कटिंग के कारण गांव पर खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं और इन्हें बेघर होने का डर सताने लग गया है। इन्होंने प्रशासन से समय रहते उचित कदम उठाने की गुहार लगाई है। वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


 

kirti