Shimla: RTO ने कसा शिकंजा, बसों व वाहनों में ओवरलोडिंग पर 17 के काटे चालान
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 09:46 AM (IST)
शिमला, (राजेश): राजधानी शिमला में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों, बसों, टैम्पो ट्रैवलर, पिकअप सहित अन्य वाहन चालकों पर आर.टी.ओ. शिमला ने शिकंजा कसा है। आर.टी.ओ. शिमला की टीम ने देर शाम करीब 6.30 बजे तक शोघी बैरियर में नाका लगाकर वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर निरीक्षण किए और 17 वाहनों के चालान काटे और जुर्माना वसूला।
निरीक्षण के दौरान 2 बसों में ओवरलोडिंग पाई गई। जिस पर आर.टी.ओ. शिमला ने बस चालक का चालान काटा। वहीं टैम्पो ट्रैवलर, पिकअप में भी ओवरलोडिंग कर विभागीय टीम ने चालान काटे। वहीं इस मौके पर आर.टी.ओ. शिमला ने वाहन चालकों को ओवरलोडिंग करने को लेकर जागरूक भी किया और चेतावनी दी कि यदि आगामी समय में ओवरलोडिगं करते हुए वाहन चालक पाए गए तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
इस मौके पर विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। आर.टी.ओ. अनिल शर्मा ने कहा कि शिमला शहर व जिले में वाहनों, बसों सहित सभी प्रकार के वाहनों में ओवलोडिंग को लेकर विभाग की टीम ने शोघी बैरियर में नाका लगाकर 17 वाहनों के चालान काटे हैं। शहर में वाहनों में ओवरलोडिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि वाहनों में यात्रियों सहित अन्य वाहनों में किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग पाई जाती है तो विभाग कार्रवाई करेगा।
12 नवम्बर तक विभाग चला रहा विशेष अभियान, कहीं भी लग सकता है नाका
वाहनों में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश सहित राजधानी शिमला में 12 नवम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जहां विभागीय अधिकारी ओवरलोडिंग पर वाहनों की जांच करेंगे।
वहीं वाहनों में ओवरलोडिंग पर जागरूक भी करेंगे। विभाग की ओर से कहीं भी आर.टी.ओ. शिमला का नाका लग सकता है और वाहनों की जांच हो सकती है। वहीं यदि वाहनों में ओवरलोडिंग पाई गई तो विभाग चालान करेगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here