इसरो ने डॉ. जगदीश को दिया ‘श्रेष्ठ समन्वयक पुरस्कार’

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 12:11 PM (IST)

नाहन : भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान-इसरो की ओर से डॉ. जगदीश चंद को देशभर में श्रेष्ठ समन्वयक अवार्ड प्रदान किया है। डॉ. जगदीश को उक्त सम्मान देहरादूर में प्रदान किया गया। पांवटा साहिब महाविद्यालय में भूगोल के प्राध्यापक डॉ. जगदीश शर्मा ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर हिमाचल का नाम ऊंचा किया है। भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) देहरादून की ओर से तीन मार्च को अकादमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। 

सम्मेलन में दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के समन्वयन के लिए प्रदेश के जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले डॉ. जगदीश चंद को देशभर में पहले स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। गुजरात को दूसरा व केरल को तीसरा स्थान मिला। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, बीएचयू सहित एक हजार से अधिक संस्थान पूरे भारत में शामिल हैं। बता दें कि डॉ. जगदीश जिला सिरमौर के ट्रांसगिरि इलाके के दुर्गम गांव कजवा से संबंध रखते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News