IPH मंत्री ने साधा निशाना, बोले-चश्मा पहन कर रोना सुखराम का Emotional Drama

Thursday, Apr 25, 2019 - 10:51 PM (IST)

मंडी: आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पंडित सुखराम व उनके परिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि परिवारवाद में डूब चुकी कांग्रेस पार्टी में ही ऐसी परंपरा है कि बेटे और पोते के मोह में डूब कर जनता की आंखों में धूल झोंकी जाए। अपनी हार सामने देख पंडित सुखराम अब पुरानी पैंतरेबाजी पर उतर आए हैं। जनसभा में इमोशनल ड्रामा करके लोगों को अब गुमराह नहीं किया जा सकता।

अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है यह परिवार

उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि अपने फायदे के लिए यह परिवार किसी भी हद तक जा सकता है। बेटे को भाजपा में और पोते को कांग्रेस में सैट करने की मंशा से ही सुखराम ने ऐसी चाल चली है। हार दिख रही है तो बेटे अनिल शर्मा से विधायकी का इस्तीफा दिलाकर चुनाव प्रचार क्यों नहीं करवाते, ऐसा सुखराम कभी करेंगे भी नहीं। चश्मा पहन कर रोने से उनकी जनता में ही जग हंसाई हुई है।

Vijay