अवैध खनन पर माइन व ट्रक का चालान, चैक पोस्ट का स्टाफ तलब

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 09:29 PM (IST)

पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के बागनघार में खनन विभाग ने एक माइन पर अवैध खनन करते एक ट्रक को पकड़ा है। विभाग की टीम ने एक माइन व ट्रक का चालान कर उच्चाधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही जिला खनन अधिकारी ने हेवना माइनिंग चैक पोस्ट का स्टाफ  नाहन के लिए तलब किया है। जानकारी के अनुसार खनन विभाग को अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद खनन विभाग राजबन के इंस्पैक्टर मंगत राम की अगुवाई में कमरऊ क्षेत्र के आधा दर्जन माइनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग की टीम ने बागनघार क्षेत्र में एक माइन पर अवैध खनन की गतिविधियां पाईं। इस पर खनन इंस्पैक्टर ने मौके पर एक ट्रक व माइन का चालान किया।

हेवना के पास स्थित है खनन विभाग की चैक पोस्ट

गौरतलब है कि सतौन-कमरऊ सड़क पर हेवना के पास खनन विभाग की चैक पोस्ट है, जहां पर ट्रकों को चैक किया जाता है लेकिन अवैध खनन मामले में ट्रक माइनिंग चैक पोस्ट से कैसे निकलते हैं, इस पर जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने हेवना चैक पोस्ट का स्टाफ  नाहन कार्यालय तलब किया है, साथ ही चैक पोस्ट का रिकॉर्ड भी खंगाला गया है। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कमरऊ क्षेत्र की एक माइन पर छापेमारी की गई है, वहां पर अवैध खनन की गतिविधियां पाई गई हैं। इस पर माइन का चालान किया गया है, साथ ही हेवना माइनिंग चैक पोस्ट का स्टाफ  नाहन के लिए तलब किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News