हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रही इन्वेस्टर मीट, दुल्हन की तरह सजेगा धर्मशाला(Video)

Saturday, Oct 26, 2019 - 01:29 PM (IST)

शिमला(योगराज): 7 और 8 नंबर को कांगड़ा के धर्मशाला में हिमाचल बनने के बाद पहली बार भाजपा सरकार एक ग्लोबल मेगा इन्वेस्टर मीट करवाने जा रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल समेत कई मंत्री शिरकत करेंगे ।इन्वेस्टर मीट के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार लगातार सभी विभागों से मीटिंग और मॉनिटरिंग कर रही है। हिमाचल सरकार ने इन्वेस्टर मीट में निवेश को लेकर जो टारगेट रखा था उसे भी सरकार ने लगभग पूरा कर लिया है। 78 हजार करोड़ रुपये के एमओयू सरकार ने निवेशकों के साथ साइन कर लिए हैं। एक सफल और भव्य कार्यक्रम धर्मशाला में सरकार करवाने जा रही है जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी।

यह बात शिमला में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने सचिवालय में कहीं। उद्योग मंत्री ने बताया कि सरकार ने 1000 से लेकर 15 सालों के ठहरने का इंतजाम भी धर्मशाला में कर लिया है और इन्वेस्टर मीट को लेकर धर्मशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इन्वेस्टर मीट को ऐतिहासिक होने की उम्मीद जताई है और कहा है कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने आईटी, आयुष और एम एस एम ई पालिसी में कुछ बदलाव भी किये है। निवेशकों ने भी हिमाचल प्रदेश में निवेश करने में रुचि जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी का भी 7 नवंबर को धर्मशाला इन्वेस्टर मीट में भाग लेने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से भी इन्वेस्टर मीट के आयोजन में सहयोग के लिए आग्रह किया गया है जिसके लिए सरकार ने आश्वासन भी दिया है।
 

kirti