सुजानपुर के पटलांदर में खुला इंटक का कार्यालय, बावा हरदीप सिंह ने किया उद्घाटन
punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 05:34 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर में कांग्रेस की लगातार बढ़ रही विश्वसनीयता के बीच सुजानपुर के पटलांदर में इंटक का कार्यालय खोला गया। इंटक कार्यालय के शुभारंभ समारोह में विधायक राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर राणा ने इंटक टीम को बधाई देते हुए जनता से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इंटक और उनकी योजनाओं से जुड़ें। राणा ने कहा कि जो स्कीमें स्व. पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने इंटक के माध्यम से जनता के लिए शुरू की थी, उन्हें बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। राणा ने कहा कि बीजेपी ने श्रम कल्याण बोर्ड को 10 साल तक पीछे धकेल दिया है। इसी बीच विधायक राजेंद्र राणा को हिमाचल बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मजदूर यूनियन की ओर से प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रम कल्याण बोर्ड के पंजीकृत कामगारों को एक मेमोरेंडम भी सौंपा। जिस पर राणा ने मजदूरों की समस्याओं व शिकायतों को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया है।
श्रम कल्याण बोर्ड की इंटक के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बावा हरदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश में दो मुख्य स्कीमें मनरेगा व श्रम कल्याण कांग्रेस पार्टी की देन है। 1996 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब इन योजनाओं को श्रम कल्याण बोर्ड ने लागू किया था। जब तक कांग्रेस सरकार सत्ता में रही तब तक यह स्कीमें लगातार जारी रहीं। 2009 से 2012 तक भाजपा सरकार में इन योजनाओं में सिर्फ 10 हजार लोगों को जोड़ा व 17 लाख लोगों को बैनफिट दिए। लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में सवा सौ करोड़ जनता को इन योजनाओं के साथ जोड़ा गया था। इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे इंटक के प्रदेश महासचिव सीताराम सैनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, जिला इंटक अध्यक्ष बुद्धि सिंह, जिला इंटक उपाध्यक्ष रमेश चंद, ब्लॉक इंटक अध्यक्ष विकास ठाकुर,स्थानीय प्रधान किशोरी लाल, जिला परिषद सुमन देवी, जिला परिषद आशा देवी, प्रधान धनी राम डोगरा, उपप्रधान राजेश कुमार, बीडीसी राज कुमार, आरती, शारदा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान में आतंकी संगठन टीटीपी के साथ वार्ता की : रिपोर्ट

थोक महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अप्रैल में WPI 15.08% पर आई जो मार्च में 14.55% थी

Festivals in May 2022: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

घर में लॉफिंग बुद्धा को रखने का क्या है सही तरीका, क्या है इसे रखने के फायदे, जानिए सब यहां