Solan: स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के लिए 12 को होंगे साक्षात्कार

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 04:53 PM (IST)

बद्दी, (ठाकुर): राष्ट्रीय मिशन हैल्थ कार्यक्रम के तहत बद्दी के निमंत्रण रिसोर्ट में 12 मार्च को स्टाफ नर्स व फार्मासिस्ट आदि के लिए साक्षात्कार होंगे।

अधिकारी मनप्रीत चौधरी ने बताया कि इस दौरान आऊटसोर्स के तहत स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, ओ.टी.ए., सी.एच.ओ., कॉन्सेल्लोर, एस.टी.एस., एस.टी.एल.एस., टी.बी. एच.वी., एपिडेमीयोलॉजिस्ट, प्रोक्योरमैंट एंड लॉजिस्टिक और रैफ्रिजरेटर मैकेनिक के लिए अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News