उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा में इस दिन होंगे साक्षात्कार, सुरक्षा गार्ड के भरे जाएंगे 300 पद
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 07:17 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि आगमनात्मक सुरक्षा समारोह प्राइवेट लिमिटेड, एचओ 269/10 चेंजर कालोनी, पीओ बीएसएलकालोनी सुंदरनगर (मंडी के माध्यम से जिला कांगड़ा के लिए सुरक्षा गार्ड के 300 पद भरे जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व आयु सीमा 20 से 45 वर्ष रखी गई है। कम्पनी द्वारा वेतनमान 9500 रुपए प्रतिमाह, ईएसआई, ईपीएफ साथ में रहन-खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। कार्यस्थल शिमला, नालागढ़, बद्दी, चंडीगढ़, जीरकपुर, मोहाली, डेराबस्सी और पंचकूला रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे उपरोजगार कार्यालय कांगड़ा में अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।