वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुआ ‘सिरमौरी चीता’, फ्रांस में लगाएगा लम्बी दौड़ (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 04:58 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के संगड़ाह से ताल्लुक रखने वाले सिमौरी चीता के नाम से मशहूर अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा बनने वाले सुनील शर्मा हिमाचल प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं। 26 अक्तूबर को फ्रांस के एल्बी में आयोजित हो रही इस 24 घंटे की अल्ट्रा मैराथन चैंपियनशिप में 43 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत से 10 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सुनील शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को बेंगलुरु में क्वालीफाई इवैंट हुआ था, जिसमें 24 घंटे में 205 किलोमीटर का सफर तय करना था, उसमें प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 24 घंटे में 215 किलोमीटर का सफर तय कर पहला स्थान हासिल किया था।
PunjabKesari, Sunil Sharma Image

वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे सुनील शर्मा

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुनील शर्मा तैयारियों में जुटे हुए हैं। सुनील इन दिनों नाहन में तैयारी कर रहे हैं। वहीं इससे पहले वह चूड़धार चोटी पर भी तैयारी कर चुके हैं, वहीं उन्होंने कहा कि वह हाई एल्टीट्यूड में तैयारी करने के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप जाने से पहले लद्दाख में भी तैयारी करेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश से कुल 10 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतिभागी खिलाड़ी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में बार अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।
PunjabKesari, Practice Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News