अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के गानों पर झूमे दर्शक

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 12:17 AM (IST)

मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की छठी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर और हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स के नाम रही। पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों काे झूमने पर मजबूर कर दिया। रात 10 बजे तक दर्शकों का पंजाबी गानों पर नाचने का क्रम जारी रहा। एक शाम शहीदों के नाम में देश के शहीदों की कुर्बानियों को याद किया गया।
PunjabKesari

इसके बाद शिमला के हेमंत शर्मा और अनुज शर्मा ने समां बांधा जबकि चेतन कश्यप ने पेटिंग के माध्यम से अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया। अंतिम सांस्कृतिक  संध्या में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल सहित अन्य विधायक सांस्कृतिक संध्या में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
PunjabKesari

इन्होंने भी पेश किए कार्यक्रम
इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादन के साथ हुआ जिसके बाद सोलन के रुद्रम डांस मंडली ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद सुंदरनगर के कल्याण चंद, बरोट के श्याम ठाकुर, करसोग की गीता वर्मा, शिमला के विकास, पंडोह की लता, मंडी के नरेंद्र महाजन, हमीरपुर के वीरेंद्र मल्होत्रा, सरकाघाट के संजय जम्वाल, शिमला के सुरेश कुमार, हरि म्यूजिकल ग्रुप मंडी, सब रंग कला मंच मंडी, बिलासपुर के मुकेश कुमार, मंडी के बी.एस. भारद्वाज, संजय संधू, सोहम भारद्वाज, संजीव धीमान, किरण शर्मा, वीरी सिंह, सागर, बीके चौहान म्यूजिकल ग्रुप, पंकज, पम्मी ठाकुर, अनिकेत कश्यप, पलक ठाकुर, विक्की, ध्रुव शर्मा, अनिल सूर्यवंशी, सुनील शर्मा, विजय, मांडव्य कला मंच, राजिंद्र कुमार, मोहित गर्ग, अजय टीम ब्लैक पैंथर और किशन वर्मा ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News