अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव : सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए 146 कलाकारों ने किया आवेदन

Saturday, Feb 24, 2024 - 05:31 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए 146 नवोदित कलाकारों ने आवेदन किया है। कलाकारों का ऑडीशन 26 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। 26 से 28 फरवरी तक मंडी जिले के कलाकारों जबकि 29 फरवरी और 1 मार्च तक अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडीशन होंगे। 2 मार्च का दिन रिजर्व रखा गया है। ऑडीशन में सफल रहने वाले कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अभी तक जिला मंडी से गायन में 66 कलाकारों और नृत्य में 16 कलाकारों जबकि अन्य जिलों से गायन में 57 कलाकार व नृत्य प्रस्तुत करने के लिए 7 कलाकार आवेदन कर चुके हैं।

कलाकार निर्धारित शैड्यूल के दिन ऑडीशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैड्यूल के मुताबिक 26 फरवरी को मंडी जिले के सदर, कोटली, पधर व धर्मपुर, 27 को सुंदरनगर, बल्ह, बालीचौकी व जोगिन्द्रनगर व 28 फरवरी को करसोग, गोहर, सराज व सरकाघाट उपमंडल के कलाकारों के ऑडीशन लिए जाएंगे। वहीं 29 फरवरी को चम्बा, ऊना, हमीरपुर, शिमला व बिलासपुर जिलों जबकि 1 मार्च को कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, सिरमौर व सोलन जिलों के कलाकारों के ऑडीशन लिए जाएंगे। ऑडीशन रोजाना साढे़ 10.30 बजे से पड्डल मैदान स्थित टैनिस हाॅल में होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay