Himachal: आपदा प्रभावितों को समर्पित होगा अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा, सिर्फ हिमाचली कलाकार बिखेरेंगे अपनी छटा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 05:30 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में शुक्रवार से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष यह उत्सव प्रदेश में आई आपदा की त्रासदी को देखते हुए आपदा प्रभावितों को समर्पित किया गया है। उत्सव के माध्यम से एकत्रित करोड़ों रुपए की धनराशि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए दी जाएगी।
पहाड़ी गायक ठाकुर दास राठी नि:शुल्क देंगे प्रस्तुति
दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार उत्सव में किसी भी विदेशी या अन्य राज्य के सांस्कृतिक दल को नहीं बुलाया गया है। उत्सव के दौरान लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में केवल हिमाचल प्रदेश के कलाकार ही अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह निर्णय आपदा के प्रति एकजुटता दिखाने और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि कई पहाड़ी कलाकारों ने इस नेक काम के लिए अपनी फीस में कटौती की है, जबकि प्रसिद्ध पहाड़ी गायक ठाकुर दास राठी उत्सव में नि:शुल्क कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
ये हाेंगे उत्सव के मुख्य आकर्षण
सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि 2 अक्तूबर को भगवान रघुनाथ की पारंपरिक रथयात्रा के साथ उत्सव का आगाज होगा, जिसमें राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे सांस्कृतिक संध्या का भी शुभारंभ करेंगे। उत्सव के लिए 332 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है और उनके अस्थायी शिविरों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, जो देव संस्कृति की अनूठी झलक पेश करेगा। 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इस दिन प्रसिद्ध लालनी नृत्य और कुल्लू कलर परेड का आयोजन भी किया जाएगा।