किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो चल आइए शिमला, इस दिन से लगेगा पुस्तक मेला

Friday, Jun 07, 2019 - 06:33 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): किताबें पढ़ने का शौक रखने वाले लोगों के लिए ओकार्ड एन.जी.ओ., भाषा एवं संस्कृति विभाग और हिमाचल कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में शिमला में 8 से 16 जून तक अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की निदेशक कुमुद सेन ने बताया कि पुस्तक मेले में इस बार लोगों को विदेशी पुस्तकें भी पढ़ने को मिलेंगी। मंगोलिया और द रिपब्लिक ऑफ बोसनिया एंड हर्जेगोविना 2 देश भी अपनी पुस्तकें मेले में लगाएंगे। इसके अलावा देशभर के 25 प्रकाशक पुस्तक मेले में भाग लेंगे। मेले में हिमाचल प्रदेश के लेखकों की पुस्तकों की प्रदर्शनी के लिए हिमालय मंच/आभी प्रकाशन को एक स्टाल मुफ्त में दिया जाएगा, जिसमें प्रदेश के इछुक लेखकों की पुस्तकें एक साथ देखने को मिलेंगी।

आज पुरानी राहों से थीम पर होगी हैरिटेज वॉक

हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति को प्रमोट करने के लिए भी मेले के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज पुरानी राहों से थीम के साथ एक हैरिटेज वॉक भी करवाई जाएगी, जिसमें पर्यटकों को शिमला के पुराने भवनों का भ्रमण करवाया जाएगा। पुस्तक मेले का 8 जून को 4 बजे प्रदेश के राज्यपाल शुभारंभ करेंगे। मेले के दौरान 11 जून को महात्मा गांधी पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जबकि 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी संस्कृत भाषा पर रखे कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Vijay