तक्षशिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु छात्रों ने नशे के खिलाफ निकाली रैली

Wednesday, Jun 26, 2019 - 06:30 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): बुधवार को सुंदरनगर के एम.एल.एस.एम. कॉलेज के नजदीक स्थित तक्षशिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस तहसील कल्याण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षु विद्यार्थियों की पुरजोर भागीदारी सहित मनाया गया। जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत जग्गा ने कहा कि इस कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षु छात्र व छात्राओं ने बढचढ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पेंटिंग एवं नशा मुक्ति स्लोगन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए विक्रांत जग्गा ने नशे में संलिप्त लोगों को नशा निवारण के लिए गंभीर प्रयास करने का आग्रह किया।

इसके उपरांत तहसील कल्याण अधिकारी, प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं एवं उपरोक्त संस्थान के सभी अध्यापकों-प्राध्यापकों ने एम.एल.एस.एम. से ललित चौक तक एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। प्रशिक्षुओं ने रैली के माध्यम से नशे के खिलाफ व नशा मुक्ति के संदर्भ में अपने विचार जनता के मध्य रखे। वहीं विक्रांत जग्गा ने सभी प्रतिभागी प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करने के लिए ईनाम के साथ रिफ्रैशमैंट भी वितरित किए।

Vijay