Himachal: शिमला पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी, अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्कर शाह गैंग से जुड़ी युवती सहित 2 और गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 01:18 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह गैंग से जुड़े 2 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह के नैटवर्क से जुड़े हुए थे।आरोपियों की पहचान भवनीत कौर चड्ढा उर्फ सिमरन निवासी चक्कर और अक्षित निवासी नारकंडा के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर इन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि गिरोह के सरगना संदीप शाह के साथ इनका सीधा संबंध है और दोनों की संलिप्तता चिट्टा तस्करी के मामलों में पाई गई है।

बता दें कि अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह की जिले में दर्ज एनडीपीएस के 3 और मामलों में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस के मुताबिक बैंक खातों के लेन-देन और डिजिटल तथ्यों  के आधार पर पुलिस ने इसे उन मामलों में आरोपी बनाया है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पुलिस के हाथ अहम सुराग लग रहे हैं। पुलिस के अनुसार संदीप शाह गैंग के नैटवर्क में करीब 25 युवतियां सक्रिय रूप से शामिल पाई गई हैं, जिनमें से 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्यों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और उनकी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है।

शिमला पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन शाह गैंग का नशा नैटवर्क इतना बड़ा है कि हर जांच के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस बैंक खातों के लेन-देन, कॉल डिटेल्स और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि नशे का कारोबार करने वाले या तो इस धंधे से खुद को अलग कर लें या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News