एकीकृत सड़क सुरक्षा प्रवर्तन प्रणाली से लैस होंगे शिमला व नूरपुर पुलिस जिला, वर्ल्ड बैंक ने मंजूर किए 51 करोड़
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 11:44 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल के 2 पुलिस जिला शिमला और नूरपुर एकीकृत सड़क सुरक्षा प्रवर्तन प्रणाली के तहत मजबूत बनेंगे। इसके लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा 51 करोड़ रुपए के अनुदान को मंजूरी दी गई है। प्रथम चरण में इन दोनों पुलिस जिलों में आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने के लिए 42 करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि कांगड़ा में पालमपुर-शीला चौक को एक सुरक्षित गलियारे के रूप में विकसित करने के लिए 9 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। जानकारी के अनुसार वर्ल्ड बैंक ने शिमला और नूरपुर पुलिस जिलों में एकीकृत सड़क सुरक्षा प्रवर्तन प्रणाली स्थापित करने और कांगड़ा में पालमपुर-शीला चौक को एक सुरक्षित गलियारे के रूप में विकसित करने के लिए 51 करोड़ रुपए के अनुदान को मंजूरी दी है। परियोजना में शिमला में एक यातायात प्रवर्तन नियंत्रण कक्ष की स्थापना और इंटरसैप्टर और गश्त के लिए वाहनों के लिए धन का आबंटन, एक मजबूत यातायात प्रबंधन प्रणाली, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) कैमरे और बचाव उपकरण की परिकल्पना की गई है।
सड़क हादसों में आई कमी, रोल मॉडल के रूप में उभरेंगे जिला : कुंडू
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि परियोजना के पहले चरण के लिए शिमला और नूरपुर को चुना गया है और दोनों पुलिस जिलों की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने के लिए 42 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पिछले कुछ वर्षों में सभी जिलों के क्रैश डाटा का विश्लेषण, साइट का दौरा और मौजूदा संसाधनों का सर्वेक्षण, ब्लैक स्पॉट की पहचान और दूसरों के बीच दुर्घटना संभावित हिस्सों से पता चला है कि शिमला, मंडी और कांगड़ा जिले सबसे अधिक दुर्घटना वाले जिले हैं। हिमाचल प्रदेश में दुर्घटनाओं की संख्या 2017 में 3114 से घटकर 2022 में करीब 2600 हो गई है। विभाग ने हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बहुत मेहनत की है और न केवल पहाड़ी राज्यों अपितु सभी के लिए एक रोल मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में पालमपुर-शीला चौक सड़क को 9 करोड़ रुपए की लागत से सुरक्षा हस्तक्षेप और डिजाइन सुधार करके सुरक्षित कॉरिडोर प्रदर्शन कार्यक्रम (एससीडीपी) के तहत एक सुरक्षित गलियारे के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है।
एआई-पावर्ड कैमरों के लिए 120 स्थल किए चिन्हित : धवल
एसपी ट्रैफिक संदीप धवल ने कहा कि एआई-पावर्ड कैमरे लगाने के लिए शिमला जिले में 120 स्थानों की पहचान की गई है, जिनमें राजधानी के अलावा ठियोग, रामपुर, रोहड़ू, कुमारसैन, कोटखाई, नेरवा, जुब्बल, चौपाल और सुन्नी शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

