हिमाचल में कोरोना टैस्टिंग बढ़ाने के निर्देश, बूस्टर डोज अनिवार्य

Thursday, Dec 22, 2022 - 11:02 PM (IST)

शिमला (जस्टा): चीन सहित अन्य देशों में फैले कोरोना वायरस को लेकर अब प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने प्रदेश के सभी सीएमओ, मेडिकल काॅलेजों के प्रिंसीपलों व एमएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग की। इस दौरान कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रधान सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरएटी टैस्टिंग से अब आरटी-पीसीआर टैस्ट पर काम करें। प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से सैंपल लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए भी अस्पतालों की लैब में जांच के लिए पहुंचाएं। कई बार दूरदराज क्षेत्रों के लोग खांसी व जुकाम होने पर अपने टैस्ट नहीं करवाते हैं, लेकिन लोगों से भी अपील की गई है कि वे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने टैस्ट करवाएं। सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। 

प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाना अनिवार्य होगा। लोगों को कोविड अनुरूपी व्यवहार अपनाने होगा व सार्वजनिक स्थलों पर एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए घूमने को कहा। अधिकारियों को ऑक्सीजन बैड, वैंटीलेटर और मैन पावर तैनात करने के निर्देश भी मेडिकल काॅलेजों व अस्पतालों को दिए गए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना को लेकर हालात नियंत्रण में हैं। यहां पर कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 24 है। बुधवार को नए 6 मामले हैं। सुभाशीष पांडा ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल सहित सभी राज्यों को अलर्ट किया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay