COVID-19 : हिमाचल में सामाजिक व धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के निर्देश

Thursday, Apr 02, 2020 - 08:48 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने इस दौरान सभी राज्य सरकारों को लॉकडाऊन पर अमल करने के निर्देश दिए। इसी तरह सामाजिक एवं धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की मौजूदा स्थिति से उन्हें अवगत करवाया।

सीएम ने जिलाधीशों और पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधीशों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से संवाद करके प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई हिदायतों पर अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक तथा धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी लगाने और ऐसे आयोजनों के लिए प्रेरित करने वाले धार्मिक नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धार्मिक नेताओं के साथ बैठक आयोजित कर उनके संदेशों को रिकॉर्ड करने और संचार के विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने को कहा।

फसल कटाई के दौरान ध्यान रखें किसान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फसल की कटाई शुरू होने के दृष्टिगत किसानों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और उन्हें जागरूक करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी प्रणाली विकसित करने को कहा, जिससे किसानों की मदद हो सके। इसी तरह वृद्धाश्रमों का ध्यान रखने और वृद्धों को घर पर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची व पुलिस महानिदेशक सीता राम मरड़ी के अलावा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

प्रदेश में 6336 लोगों को उपलब्ध करवाया राशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की तरफ से 1077 पर संपर्क करने पर सरकार की तरफ से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले 6336 व्यक्तियों को राशन के रूप में सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों में 31 मार्च से 2 अप्रैल तक 486 वाहनों में 1,46,013 एलपीजी सिलैंडर, 249 वाहनों में 27,83,060 लीटर डीजल व पैट्रोल, 804 वाहनों में 10,11,857 लीटर व 27,955 क्रेट दूध, 2,829 वाहनों में 22,405 टन करियाने का सामान व अंडों की 430 ट्रे, 1,790 वाहनों में 11,566 टन सब्जियां व फल, 676 वाहनों में 448 टन व 2,33,560 डिब्बे विभिन्न जरूरी दवाइयां व सैनिटाइजर तथा 555 वाहनों में 6,041 टन पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है।

Vijay