दो हजार सीटें भरने को संस्थागत स्पॉट काउंसिलिग 15 को

Friday, Dec 11, 2020 - 07:20 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : हिमाचल प्रदेश में बहुतकनीकी संस्थानों में खाली सीटों को भरने के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने एक बार फिर संस्थागत स्पॉट काउंसिलिग करवाने का निर्णय लिया है। करीब 2000 खाली सीटों को भरने के लिए 15 दिसंबर सोमवार को संस्थान स्तर पर स्पॉट काउंसिलिग होगी। काउंसिलिग प्रक्रिया साढे 12 बजे शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 650 रूयए शुल्क के साथ आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी तकनीकी शिक्षा विभाग की साइट पर उपलब्ध है। सरकारी क्षेत्र के करीब 315 राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में खाली सीटों को भरने के लिए तकनीकी निदेशालय ने 15 दिसंबर को स्पाट काउंसिंलिंग की जाएगी।  

लीट में 387 खाली सीटों के लिए होगी काउंसिलिंग 

लीट में सरकारी क्षेत्र के बहुतकनीकी संस्थानों में 887 सीटें थी। इनमें 500 सीटें ही भर पाई हैं। 387 खाली सीटों के लिए संस्थान स्तर पर 15 दिसंबर को काउंसिलिग होगी। सरकारी क्षेत्र के 15 बहुतकनीकी संस्थानों में अब भी पैट की 951 सीटें खाली हैं। इनको भरने के लिए 15 दिसंबर को स्पॉट काउंसिलिग रखी है। 2675 सीटों से 1724 सीटें भर चुकी हैं। तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा हिमाचल के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में लिटरल एंटरी (लीट) और डायरेक्ट एंटरी (पीएटी) खाली सीटों को भरने के लिए 15 दिसंबर तक संस्थागत स्तर पर स्पॉट काउंसिलिंग होगी। प्रवेश लेने के इच्छुक अपने पसंद के संस्थान में आवेदन कर सकते हैं। 
 

prashant sharma