Hamirpur: 24 को टौणीदेवी में दी जाएगी सोलर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 05:28 PM (IST)
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि पीएम सोलर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार 24 जनवरी को उपमंडल कार्यालय टौणीदेवी में एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में आम लोगों को सोलर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ और परियोजना से जुड़ी कंपनियों के अधिकारी आम लोगों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे।
सहायक अभियंता ने विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के चारों अनुभागों टौणीदेवी, टिक्करी, काले अंब और कोट के उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर वे अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाना चाहते हैं तो वे 24 जनवरी को सेमिनार में पहुंचकर इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस सेमिनार का लाभ उठाने का आग्रह किया है।