अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इंदौरा के दम्पति की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 02:44 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इंदौरा के दम्पति की मौत हो गई। दुर्घटना उक्त मार्ग पर इंदौरा मोड़ के निकट अन्नपूर्णा ढाबा के सामने छन्नी नामक स्थान पर हुई। बताया जा रहा है कि दम्पति बुलेट मोटरसाइकिल ( एच.पी. 38ई 3860 ) पर सवार होकर पठानकोट से अपने घर के लिए वाया मीरथल आ रहे थे कि उक्त स्थान पर पीछे से आ रहे एक ट्रॉले ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन ज़ख्मों के ताव न सहते हुए दोनों पति - पत्नी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दम्पति अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गए हैं और माता-पिता के अकस्मात निधन पर उन पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि रात को हुई इस दुर्घटना की सूचना मिली कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए हैं और वाहन चालक वाहन सहित मौका से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी कुलभूषण सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल दुर्घटना स्थल पर पहुँचा व घायलों को पठानकोट के निजि अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र जसवंत सिंह व उसकी पत्नी सुमन मन्हास ( 41 ) निवासी गाँव बाईं इंदौरियां, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है व अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 279, 304 ( ए ) व यातायात अधिनियम 187 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News