इंडियन टैक्नोमैक घोटाला: CID ने पूछताछ के लिए तलब किए तत्कालीन कर्मचारी

Thursday, Nov 22, 2018 - 09:18 AM (IST)

शिमला (राक्टा): इंडियन टैक्नोमैक घोटाले में सी.आई.डी. ने कुछ व्यक्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के अनुसार इनमें आबकारी विभाग के कुछ तत्कालीन मुलाजिम भी शामिल हैं। हालांकि मामले की जांच चले होने के चलते अभी अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। देखा जाए तो सी.आई.डी. मामले की छानबीन के तहत अब तक 9 गिरफ्तारियां कर चुकी है। इनमें आबकारी विभाग का एक सेवानिवृत्त ई.टी.ओ. भी शामिल है।

आगामी दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं

ऐसे में आगामी दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कंपनी के कर्ताधत्र्ताओं ने कई सबूतों को फैक्टरी अंदर ही नष्ट करने की कोशिश की। इसके साथ ही कंपनी को सील किए जाने के बाद कुछ सामान बाहर आया। इस मामले में तत्कालीन कुछ सरकारी मुलाजिमों की मिलीभगत सामने आ रही है। ऐसे में जांच एजैंसी हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार इसी कड़ी में कुछ व्यक्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। 

Ekta