इंडियन टैक्नोमैक घोटाला: मुख्य कर्ताधर्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Friday, Jun 14, 2019 - 09:12 AM (IST)

शिमला (राक्टा): बहुचर्चित इंडियन टैक्नोमैक घोटाले के मुख्य कर्ताधर्ता राकेश शर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। ऐसे में अब सी.आई.डी. उसे पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद से रैड कॉर्नर नोटिस जारी करवाएगी ताकि विदेश में छुपे आरोपी को पकड़ कर वापस लाया जा सके। इसके लिए जांच एजैंसी इंटरपोल से संपर्क साध रही है। मुख्य आरोपी और कंपनी का मालिक राकेश शर्मा देश छोड़कर भाग गया है। ऐसे में उसे पकड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजैंसी का सहारा लेना जरूरी है। कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ चल रही करोड़ों की फर्जी आर.टी.जी.एस मामले में अदालत में चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर है।


 

Ekta