इंडियन प्रिंसेस चांदनी की इस फिल्म की स्क्रीनिंग को देख भावुक हो उठे देश-विदेश के दर्शक (PICS)

Sunday, Aug 25, 2019 - 10:05 AM (IST)

मंडी: हिमाचल के मंडी जिले की इंडियन प्रिंसेस चांदनी शर्मा ने यूएसए के मोंटगोमरी में धूम मचा दी। बता दें कि चांदनी शर्मा की डेब्यू फिल्म 'द डार्क लाइट' की ऑस्कर स्क्रीनिंग के लिए मोंटगोमरी में देश-विदेश की चुनिंदा 25 फिल्मों में चांदनी की 'द डार्क लाइट' फिल्म की स्क्रीनिंग को देखकर दर्शक भावुक हो उठे। 


चांदनी ने बताया कि दुनिया भर के निर्माता और निर्देशकों ने द डार्क लाइट की कहानी को खूब पसंद किया। फिल्म में उनके अभिनय को नेचुरल एक्टिंग के तौर पर सराहा गया। इतना ही नहीं जब दर्शक फिल्म के भावुक दृश्यों को देख रहे थे तो उनकी आंखों में पानी आ गया।


118 मिनट की द डार्क लाइट फिल्म बिना गानों, बिना मेकअप की पूरी तरह नेचुरल फिल्म है। उसने बताया कि मोंटगोमरी में उनकी मुलाकात नो मैंस लैंड 2001 के प्रोड्यूसर मार्क बसचेट से भी हुई। चांदनी फिल्म की स्क्रीनिंग को अमेरिका के मोंटगोमरी में इंटरनेशनल फिल्म फेयर अवार्ड की स्क्रीनिंग में स्थान मिलने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

Ekta