इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडी का होगा जीर्णोद्धार, शोध के साथ यह स्टडी भी करवाएगा संस्थान

Sunday, Oct 20, 2019 - 05:57 PM (IST)

शिमला (योगराज): खस्ताहाल हो चुकी इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडी शिमला का जीर्णोद्धार होने जा रहा है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 66 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। हैरिटेज बिल्डिंग होने के नाते एएसआई की देखरेख में सारा कामकाज होगा ताकि बिल्डिंग की ऐतिहासिक पहचान को कोई नुक्सान न हो। यह जानकारी शिमला में संस्थान के निदेशक प्रोफैसर मकरंद आर परांजपे ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर, 1965 को भारतीय उच्च अध्यन संस्थान की स्थापना की गई थी और आज इसके स्थापना दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बींदल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

54वें स्थापना दिवस पर 3 दिन होंगे अलग-अलग कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 54वें स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान में 3 दिन तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कई विद्वान व्यक्ति भी शिरकत करेंगे। एडवांस स्टडी के शोध के साथ-साथ सिविलियन स्टडी करवाने पर भी विचार कर रहे हंै। इसके साथ ही इंस्टीच्यूट में आय के साधनों को बढ़ाने के लिए भी अलग-अलग तरह की योजनाओं पर संस्थान विचार कर रहा है। निदेशक ने कहा कि एडवांस स्टडी की कुछ संपत्तियां यूनिवर्सिटी और न्यायिक अकादमी के पास हैं जिन्हें वापस लेने के लिए भी एडवांस स्टडी कोशिश कर रहा है।

Vijay