यह संदेश देने के लिए भारतीय सेना के 16 जवान ट्रैकिंग व साइकलिंग अभियान पर निकले

Tuesday, Sep 03, 2019 - 01:03 PM (IST)

भावानगर (स.ह): बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता का संदेश देने के लिए भारतीय सेना व आई.टी.बी.पी. के 16 जवान ट्रैकिंग व साइकङ्क्षलग अभियान पर निकले हैं। इस अभियान को पूह स्थित कमांडर ट्राई पीक ब्रिगेड गु्रप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 13 दिन तक चलने वाले सेना व आई.टी.बी.पी. के इस संयुक्त अभियान में सेना के जवान बाटल से अपनी यात्रा शुरू करके बारलाचा पास होते हुए बवेली में अपने अभियान का समापन करेंगे। अभियान के दौरान लाहौल-स्पीति के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत अभियान तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में तो जागरूक करेंगे ही, साथ ही जिस्पा व सिस्सू गांव में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करेंगे।

सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संयुक्त अभियान स्पीति वैली के बीच दुर्गम एवं जोखिम से भरे हुए पहाड़ी इलाकों से गुजरेगा। इस अभियान को दो भागों में पूरा किया जाएगा। प्रथम भाग में संयुक्त अभियान दल बाटल से बारालाचा ला पास तक की दूरी 4 दिन की पैदल यात्रा करते हुए पूरी करेंगे, जबकि दूसरे भाग में यह दल बारालाचा ला पास से बवेली तक साइकिल से यात्रा कर अपना अभियान 14 सितम्बर को बवेली में खत्म करेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय सेना की ओर से 16 पंजाब बटालियन और आई.टी.बी.पी. की दो बटालियन के तीन ऑफि सर, दो जूनियर कमीशन ऑफि सर व 12 बहादुर जवान हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारतीय सेना एवं आई.टी.बी.पी. के बीच आपसी तालमेल व सहयोग बढ़ाना है।

kirti