भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के हिमवीरों ने जोश के साथ किया मतदान

Tuesday, May 07, 2019 - 09:08 PM (IST)

रिकांगपिओ: देश की सरहद की रक्षा कर रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के हिमवीरों का लोकसभा चुनावों के लिए मतदान को लेकर खासा जोश देखा गया। मंगलवार को रिकांगपिओ स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 17वीं वाहिनी के प्रांगण में वाहिनी के अधिकारियों, हिमवीरों सहित उनके परिवारों के लिए 7वें चरण में हो रहे 8 राज्यों के 439 सर्विस वोटरों के लिए वोटिंग का आयोजन किया गया। वोटिंग का आयोजन एलेक्टरोनिकली ट्रांसमिटेड बैलेट पोस्टल सर्विस के माध्यम से किया गया। बताया गया है कि यह मतदान विधानसभा चुनावों के बाद दूसरी बार है जब इन सर्विस वोटरों को मतदान का मौका मिला है। वाहिनी के कई अधिकारियों एवं हिमवीरों ने लोकसभा चुनावों के मतदान में रुचि दिखाते हुए कहा कि देश का नागरिक होने के नाते आज उन्हें भी मताधिकार का मौका मिला है जोकि चुनाव आयोग का एक सराहनीय कदम है।

17वीं वाहिनी में देश के विभिन्न राज्यों के 1286 सर्विस वोटर

वाहिनी सेनानी एवं चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त वाहिनी के रिकॉर्ड ऑफिसर अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि 17वीं वाहिनी में देश के विभिन्न राज्यों के 1286 सर्विस वोटर हैं जो इस बार लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि वाहिनी के अग्रिम चौकियों पर तैनात एवं वाहिनी मुख्यालय से बाहर ड्यूटी दे रहे सर्विस वोटरों के लिए उनके बैलेट पेपर विशेष संदेश वाहक के माध्यम से उन तक भेजे जाते हैं तथा मतदान के पश्चात वाहिनी में वापस लाकर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को डाक द्वारा भेजे जाते हैं। चुनाव को निष्पक्षता एवं गोपनीयता से सम्पन्न करवाने बारे नेगी ने बताया कि इस बारे वाहिनी में पुख्ता प्रबंध करवाए जाते हैं और निष्पक्ष एवं गोपनीय वोटिंग के बाद सभी सर्विस वोटरों के बैलेट पेपर डाक द्वारा संबंधित राज्यों के  लिएभेज दिए जाएंगे।

Vijay