शिमला लोकसभा सीट से निर्दलीय रवि कुमार ने भरा पहला नामांकन (Watch Video)

Monday, Apr 22, 2019 - 05:08 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने वाला है। प्रदेश के चार लोकसभा सीटों के लिए नामाकंन प्रक्रिया 22 से 29 अप्रैल तक चलेगी और 19 मई को मतदान होगा। शिमला लोकसभा सीट से पहला नामांकन पत्र रवि कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया । बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सहित तीन दलों व कई संगठनों का समर्थन उन्हें हासिल है। जनता अगर मौका देगी तो वह जनहित से जुड़े मसलों को जोर शोर से उठाएंगे। साथ ही दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पहले भी आवाज उठाते रहे है आगे भी इसे जारी रखेंगे।

उन्होंने सांसद विरेंदर कश्यप और पूर्व सांसद धनी राम शांडिल पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस के समय से 30 वर्षों से शिमला लोकसभा क्षेत्र का विकास रुक गया है। किसी भी पार्टी के सांसद ने शिमला के लिए काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर जनता जीता कर उन्हें संसद में भेजती है तो वे विकास की रुकी हुई रफ्तार को पटरी पर लाने का काम करेंगे।

kirti