Independence Day पर दो IAS को CM जयराम ने हिमाचल गौरव पुरस्कार से किया सम्मानित

Thursday, Aug 15, 2019 - 04:15 PM (IST)

शिमला: वर्ष 2018 के दौरान आपदा प्रबंधन को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त रूप से हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यूनुस खान और अश्विनी चौधरी को सम्मानित किया। तत्कालीन डी.सी. कुल्लू यूनुस खान व डी.सी. लाहौल-स्पीति अश्वनी चौधरी के नेतृत्व में किए गए बेहतर कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया। उनके कार्यकाल में 23 व 24 सितम्बर, 2018 को भारी हिमपात और वर्षा के चलते आई प्राकृतिक आपदा के दौरान सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। इस दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए दोनों जिलों की प्रशंसा की गई थी। 

संयुक्त रूप से दिया गया पुरस्कार

बीते वर्ष सितम्बर माह में कुल्लू और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और वर्षों से खासी तबाही हुई थी। बचाव अभियान के दौरान 4 हजार फूड पैकेट तथा 60 मैडीसन पैकेट भी विभिन्न स्थानों पर गिराए गए। इसके अलावा कुल्लू में प्रभावित लोगों के लिए 3 स्थानों पर राहत शिविर भी लगाए गए। आपदा के समय किए गए ऐसे में बेहतर कार्य के लिए दोनों जिलों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया। युनूस खान सियाचनी में सैनिकों के साथ भी कुछ दिनों तक रह चुके हैं।

Ekta