सरकार ने मेयर-डिप्टी मेयर के साथ पार्षद का बढ़ाया मानदेय, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 10:00 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा पार्षदों के मानदेय को बढ़ा दिया है। इसके तहत नगर निगम के मेयर का मानदेय अब 8,000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 11,000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा डिप्टी मेयर के मानदेय को 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए कर दिया गया है, साथ ही पार्षदों का मानदेय 4,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के मासिक मानदेय को बढ़ाने संबंधी घोषणा की थी। उनकी बजट घोषणा के आधार पर इस आशय संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया गया है।

पब्बर नदी से खनन को मिली अनुमति
वहीं प्रदेश की प्रमुख नदी पब्बर से खनन करने को अनुमति प्रदान कर दी गई है। प्रधान सचिव उद्योग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इस अनुमति को देने से पहले संयुक्त इंस्पैक्शन की गई थी। इसके आधार पर ही खनन की अनुमति मिल पाई है। यानि अब पब्बर नदी से रेत, पत्थर और बजरी चिन्हित स्थानों पर निकाला जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News