सुंदरनगर में स्कूली छात्रों को दी आयकर के बारे में जानकारी

Thursday, May 30, 2019 - 04:44 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदरनगर में आयकर संबंधित जानकारी के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सुंदरनगर पी नमग्याल ने बच्चों को आयकर के बारे में जानकारी प्रदान की। यह जागरूकता कार्यक्रम आयकर विभाग द्वारा चलाई गई मुहिम एक रिश्ता स्कूल से सरहद तक के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया। आयकर विभाग स्कूल प्रबंधन से इन कार्डों को एकत्रित करके आयकर विभाग सुंदरनगर के पास जमा करवाएगा। ये कार्ड देश की सीमा पर तैनात सिपाहियों कों स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भेजे जाएंगे ताकि उनके अंदर ये भावनाएं आएं कि देश हमारे बारे में भी सोच रहा है।

स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

इस मौके पर आयकर अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन के साथ स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इसके बाद बच्चों को शपथ दिलाई गई कि जब वे बड़े होंगे तो अपना आयकर ईमानदारी से देंगे तथा देश के विकास में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर आयकर विभानिरीक्षक टशी वांगचुक, स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय शर्मा, एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी गुलेरिया, ईको क्लब प्रभारी भीमदेव गौतम, प्रवक्ता पवन कुमार, डी.ई.पी. संदीप धीमान, आशा शर्मा, दुर्गा देवी व रमा शर्मा उपस्थित रहे।

Vijay