संजौली कॉलेज में मारपीट मामले में क्रॉस FIR, दोनों पक्षों में कार्रवाई करेगी पुलिस

Sunday, Dec 16, 2018 - 11:42 AM (IST)

शिमला (जस्टा): संजौली कालेज में हुई छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने क्रॉस एफ.आई.आर. दर्ज की है। अब पुलिस दोनों पक्षों में कार्रवाई करेगी। पुलिस को अध्यापकों और छात्र दोनों की तरफ से शिकायत मिली है। इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में कार्रवाई की जाएगी। जो भी छानबीन में सामने आएगा, उसके तहत ही आगामी कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस ने छात्र का मैडीकल भी करवाया है। घायल छात्र ने मारपीट का आरोप 2 अध्यापकों पर लगाया है। ऐसे में अब पुलिस छात्र सहित दोनों अध्यापकों के बयान लेगी।

यह मामला संजौली कालेज के होस्टल में वीरवार को देर शाम को पेश आया था। बताया जा रहा है कि छात्र की पहले किसी बात को लेकर कैंटीन में खाना बना रहे एक कर्मी के साथ बहस हो गई थी। इसी बीच दो अध्यापक भी बीच में उतर आए थे और उन्होंने मारपीट शुरू की। दूसरी तरफ से अध्यापकों ने भी आरोप लगाया है कि वे ड्यूटी निभा रहे थे। अब मामले में देखना यह है कि आखिर में इसमें गलती किसकी थी। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही कार्रवाई कर सच्चाई अमल में लाई जाएगी।



 

Ekta