सोलन में कांग्रेस ने धरने के नाम पर की रस्म अदायगी

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 12:55 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : सोलन में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ धरना रस्मअदायगी बनकर ही रह गया। यह धरना उतनी देर तक ही चला जितनी देर तक वहां मीडिया कर्मी खड़े रहे। कांग्रेस के इस धरने में मुठ्ठी भर कांग्रेसी ही पहुंच पाए। स्थिति यह थी कांग्रेसियों की संख्या से ज्यादा वहां पर मीडिया कर्मी अधिक थे। कांग्रेस की पहले विश्राम गृह से पुराने उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकलने की योजना थी। कार्यकर्ताओं की कम संख्या को देखते हुए पुराने उपायुक्त कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना देना ही उचित समझा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की और फिर वहां से चले गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News